साथियों आज के इस अति महत्वपूर्ण ब्लॉग में आपका स्वागत है , आज का ब्लॉग सामान्य अध्यन के महत्वपूर्ण टॉपिक पर्यावरण से सम्बंधित है। ये वही टॉपिक है जिससे आज लगभग हर एग्जाम में प्रश्न आते ही हैं। इस ब्लॉग में मैंने लगभग सभी स्टेट पीसीएस में आये हुए पर्यावरण संबधी प्रश्नो को शामिल किया है , तो आईये पढ़ते हैं इस व्लॉग को और हाँ अपने सभी साथियों को इसे शेयर अवश्य करें 

SET – 5

पर्यावरणीय प्रश्न   उत्तर (व्याख्या) 
भारत का राष्ट्रीय जलीय प्राणी है डाल्फिन
वायुमंडल में ओजोन परत पृथ्वी पर पराबैगनी किरणों से जीवन की रक्षा करती हैं
उत्तराखंड राज्य के किस राष्ट्रीय पार्क को वर्ष 2016 में प्रोजेक्ट टाइगर परियोजना के अंतर्गत सम्मिलित गया है राजाजी राष्ट्रीय पार्क
निम्न में से कौन-सा सागरीय राष्ट्रीय उद्यान है मन्नार की खाड़ी
कौन सा ईधन न्यूनतम पर्यावरणीय प्रदूषण उत्पन्न करेगा हाइड्रोजन 
बायोडीजल की फसल है जेट्रोफा
19 नवम्बर को मनाया जाता है विश्व शौचालय दिवस
जैव विविधता का सबसे महत्वपूर्ण पहलू है पारिस्थितिक तंत्र का निर्वहन
पारिस्थितिकी निकाय में ऊर्जा का प्राथमिक स्रोत है सौर ऊर्जा
कौन-सा एक बस्तर क्षेत्र में अवस्थित है इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान
वर्ष 1997 में विश्व पर्यावरण सम्मेलन आयोजित किया गया था क्योटो में
कार्टाजेना प्रोटोकॉल का संबंध है जैव सुरक्षा समझौते से
राष्ट्रीय हरित मिशन, भारत किस राज्य में मौजूदा वनों का घनत्व में सुधार करने के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा शुरू की गई है झारखण्ड
चिपको आंदोलन सम्बंधित है पादप संरक्षण से
अम्ल वर्षा में वर्षा जल एवं हिम को प्रदूषित करते हैं सल्फर डाइऑक्साइड तथा नाइट्रोजन ऑक्साइड 
कोल्ड डेजर्ट जैवमंडल आरक्षित क्षेत्र स्थित हैं हिमाचल प्रदेश
ब्लू मारमॉन तितली को किस राज्य ने ‘राज्य तितली’ घोषित किया है महाराष्ट्र
वायुमंडल में सबसे निचली परत है क्षोभमंडल 
समतापमंडल में ओजोन के स्तर को प्राकृतिक रूप से विनियमित किया जाता है।नाइट्रोजन डाइऑक्साइड द्वारा