ABOUT UTKARSH VISION

Utkarsh Vision

मित्रों नमस्कार ! मैं, गोविन्द वर्मा अध्यापक हूं (GS Faculty) सामान्य अध्ययन मेरा प्रिय विषय है।मित्रों blog बनाने का मेरा उद्देश्य केवल आपका Selection कराना है क्योंकि आर्थिक सशक्त भारत में जब तक आप विकास की मुख्य धारा में शामिल नहीं होंगे तब तक हम अर्थात भारत विकसित राष्ट्र नहीं वन पायेगा। वच्चों /मित्रों विल्कुल भी चिंता न करें। आगामी विभिन्न परीक्षाओं में सामान्य अध्ययन के आने वाले प्रश्न और Current Affairs को blog में शामिल करके आपका सामान्य अध्ययन (GK | GS | Current Affairs) मजबूत कराना ही मेरा उद्देश्य है। ये मेरा दृढ़ विश्वास है कि ये utkarshvision.com आपके सामान्य अध्ययन के ज्ञान को बढ़ाने का काम करेगा। मैं इस प्रकार के blog लिखता रहूंगा जिससे सामान्य अध्ययन आपके लिए एक आसान विषय बन जाये। धन्यवाद। Jay Hind!!!