साथियों आज के इस नए ब्लॉग में आपका दिल से स्वागत करता हूँ, आज का ब्लॉग कर्रेंट अफेयर्स | Current Affairs से सम्बंधित है।
जैसा की आज 1 मई है और आज पूरे विश्व में मनाया जा रहा है अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस | International Labour Day
इस दिवस को मनाये जाने का मुख्य उद्देश्य पूरे विश्व में श्रमिकों के योगदान को पहचान दिलाना है।
बात इस दिवस की करें तो इसे मनाया जाता है ILO के द्वारा।
ILO का शाब्दिक अर्थ है International Labour Organization अर्थात अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन।
ILO का मुख्यालय Geneva, Switzerland में है।
इस दिवस को मनाये जाने की शुरुआत 1989 में हुई थी
2024 में इस दिवस का मुख्य विषय –
\”जलवायु परिवर्तन के बीच काम की जगह पर श्रमिकों के स्वास्थय और सुरक्षा को सुनिश्चित करना\” अथवा \”ensuring workplace safety and health amidst climate change\” निर्धारित किया गया है।
उम्मीद है आज का ब्लॉग आपको पसंद आएगा और हाँ साथियों कमेंट करके अवश्य बतायें कि आपको कैसा लगा।
मिलते हैं अगले ब्लॉग में तब तक के लिए
जय हिंद।