सामान्य अध्ययन की तैयारी कैसे करें 2024
सामान्य अध्ययन की तैयारी कैसे करें 2024 | Exam | Civil Services | Utkarsh Vision | Govind Sir
मित्रों नमस्कार
आज के इस Blog का सम्बन्ध सिविल सर्विसेज परीक्षाओं | Civil Services Exams और एक दिवसीय परीक्षाओं | Oneday Exams में सामान्य अध्ययन | General Studies की योजनाबद्ध तैयारी करके बेहतर अंक कैसे लायें, से सम्बंधित है।
मित्रों एक बात तो तय है कि बिना किसी कार्य योजना | Planning के लक्ष्य प्राप्ति अत्यधिक कठिन हो जाती है।
आप विश्वास मानिए की यदि आप सामान्य अध्ययन | General Studies की तैयारी के समय वर्गीकरण | Classification को लागू कर दें तो सामान्य अध्ययन | General Studies आपके लिए एक बहुत रोमांचकारी, रुचिकर और पसंदीदा विषय बन जाएगा।
Utkarsh Vision Govind Sir
अब प्रश्न उठता है कि करना क्या चाहिए ? तो मैं बता दूँ कि सामान्य अध्ययन | General Studies को आसान विषय बनाने के लिए निम्न प्रकार की रणनीति बनाई जा सकती है –
इतिहास -प्राचीन भारत , मध्यकालीन भारत, आधुनिक भारत आदि
संविधान – संवैधानिक विकास, संविधान सभा, संविधान के विदेशी श्रोत, महत्वपूर्ण अनुच्छेद, नागरिकता, मूलाधिकार, राज्य के नीति निर्देशक तत्व आदि।
Current Affairs की बात करें तो राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय | इसमें महत्वपूर्ण व्यक्तियों, महत्वपूर्ण स्थानो, राज्य सम्बन्धी, महत्वपूर्ण दिवस, पुरुस्कार, विश्व की कोई घटना, विज्ञान सम्बन्धी घटनाएं इत्यादि पर कब, क्यों और कैसे वाली विचार धारा अपनाकर सबसे अच्छे नोट्स बनाये जा सकते हैं।
Utkarsh Vision Govind Sir
मित्रों उदहारण के लिए जैसे हमें भारत का भूगोल पढ़ना है तो भारत का भूगोल पढ़ने में हम इस प्रकार वर्गीकरण को लागू कर सकते है जैसे हमारे यहाँ 28 राज्य हैं, ठीक है माना कि हमें UP की जानकारी लिखनी है तो सबसे पहिले हम A 4 वाली शीट पर ऊपर हैडिंग के रूप में UP लिखें और उसमे UP राजनैतिक, UP भौगोलिक, UP ऐतिहासिक, UP का Current Affairs. इस प्रकार UP को Sub Topic में विभाजित करके पढ़ सकते है। ऐसा करते हुए समय तो अधिक लगेगा परन्तु इस प्रकार के नोट्स जो आप स्वयं बनाएंगे वो न केवल सबसे अच्छे होंगे एवं Revise करने में भी अधिक सहायता मिलेगी।
नोट – ध्यान रहे कि सारगर्भित | प्रमाणित पुस्तकें ही पढ़नी है अर्थात अच्छे प्रकाशन एवं अच्छे लेखक की।
क्या करें
1-खुद के नोट्स बनायें और उन्हें वर्गीकरण | Classification के द्वारा Topic और Sub Topic में बदलें और उन्हें समय समय पर अपडेट भी करते रहें।
आप Internet का सहारा भी ले सकते हैं जैसे कोई अच्छा Youtube Channel
सामान्य अध्ययन | General Studies की तैयारी करने वालों का पसंदीदा Youtube Channel Utkarsh Vision है जहाँ रात 9 बजे लाइव क्लास के माध्यम से आप बहुत कुछ सीख सकते हैं इसके अलावा कोई अच्छी Website जैसे https://utkarshvision.com/ इस वेबसाइट पर विजिट करके आप सामान्य अध्ययन | General Studies के साथ साथ आप Current Affairs को भी आसान भाषा में में सीख सकते हैं।
2 – Newspaper प्रतिदिन पढ़ें।
3 – Previous year के प्रैक्टिस पेपर को ज़रूर लगाएं।
4 – Group Discussion में भाग लें टॉपिक के साथ।
5 – एक सप्ताह में सात दिन होते हैं, तो सोमवार से शुक्रवार नोट्स बनायें,गहन अध्ययन करें और शनिवार और रविवार को केवल revise करें।
6 – पढाई के लिए गंभीरता ज़रूरी है पर बहुत ज्यादा भी नहीं।
7- सामाजिक रहें इससे भी विषय की समझ को बढ़ाने में सहायता मिलती है।
8 – Friendly Nature बनायें जिससे मित्रों से General Study के Topic पर चर्चा होगी और विषय पर पकड़ तेजी से बढ़ेगी।
9 – जिज्ञासु बने अर्थात ज्यादा से ज्यादा जानने की कोशिश करें।
एक बात देखी गयी है कि जो बच्चे अपने अध्यापक से डरते हैं या दूर भागते हैं वो बच्चे कहीं न कहीं अपना ही नुकसान करते हैं, इसलिए अपने गुरु जी से बात करें , ध्यान रहें कि पढ़ने वाला और आज्ञाकारी बच्चा हमेशा अपने गुरु का आशीर्वाद प्राप्त करता है।
10 – अध्यापकों का सम्मान करें र उनसे समय लेकर विषय को समझें बार बार समझें।
इस Blog के माध्यम से आप सभी को एक बात साफ़ साफ़ बता दूँ कि सीखना तुम्हे है तो पहल भी तुम्हें ही करनी पड़ेगी, कोई खुद तुम्हें चलके बताने नहीं आएगा। बहुत पुरानी कहाबत हैं कि प्यासा कुए के पास जाता हैं कुआ प्यासे के पास नहीं।
11 – ईमानदार बने-यहाँ ईमानदारी से आशय इस बात का है कि एक दो दिन जोश में आकर 8-10 घण्टे पढाई हो गयी परन्तु तीसरे दिन या कुछ समय बाद पूरे 24 घंटे में केवल 1 या 2 घंटे ही पढाई हुई। ऐसा करके आप केवल अपना समय और भविष्य दोनों ही वर्वाद करेंगें।
क्या न करें
1 – माना कि ऑनलाइन पढाई का युग है पर प्रमाणिकता भी कोई चीज होती है इसलिए अनुभवी अध्यापकों से ही पढ़ें भीड़ का हिस्सा न बने।
2 – ज्यादा किताबों से न पढ़े वल्कि एक किताब को बार बार पढ़ें।
3 – विषय को रटें नहीं ,समझने की कोशिश करें।
4 – जबरदस्ती न पढ़े ,जब मन करें तब पढ़े यकींन मानिए जल्दी याद होगा।
5 – सुबह ध्यान | Meditaion करें इससे एकाग्रता बढ़ेगी और मन में विश्वास भी आएगा।
6 – मन को शांत रखें, भड़भडायें नहीं, प्रयास जारी रखें और हमेशा सोचें की हम होंगे कामयाब।
7 – तनाव में न रहें, अच्छी और बढ़ी सफलता में समय तो लगता ही है।
8 – ध्यान रखें की सफल होने के लिए लगातार प्रयास करते रहना ज़रूरी है।
9 – अपनी तुलना दूसरों से न करें वल्कि ये देखो कि जब आपने तैयारी करना प्रारम्भ किया था उस समय आपका स्तर क्या था और अब क्या है और इसे जानने का सबसे अच्छा तरीका Previous Year के practice paper, speed test आदि होते हैं।
10 – मित्रो सामान्य अध्ययन | General Studies की अच्छी तैयारी कराने में मेरा यूट्यूब चैनल Utkarsh Vision आपकी सफलता में अवश्य ही सहायक होगा।
निवेदन है कि एक बार अवश्य visit करें,यदि अच्छा लगे तो चैनल को Subscribe, Comments और Share भी करें।
लिंक नीचे दिया गया है।
मित्रों | विद्यार्थियों मुझे उम्मीद है कि आज का ये blog आपको पसंद आएगा। आपके Negative Comments का मुझे इंतज़ार रहेगा।
जयहिंद !